उत्तराखंड में शनिवार को भाजपा के लिये रहा राजनीतिक भूचाल वाला दिन

देहरादून : शनिवार को उत्तराखंड की राजनीति में पूरा दिन हलचल भरा रहा। देहरादून में सियासी बवंडर के बीच भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को देश के अलग-अलग शहरों से देहरादून पहुंचने का हुक्म दिया। इसके बाद जो भी जहां था वहां से ही सीधे देहरादून के लिए उड़ चला। पर्यवेक्षक रमन सिंह दिल्ली से आए। तो महामंत्री संगठन अजय कुमार बंगाल से देहरादून के लिए उड़े। शिक्षा मंत्री निशंक को लखनऊ से देहरादून भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक पूरे घटनाक्रम की पटकथा शुक्रवार शाम को बननी शुरू हो गई थी। रात 8:30 बजे दिल्ली से फोन के जरिए गैस इन में मौजूद मुख्यमंत्री को शनिवार दोपहर देहरादून पहुंचने को कहा गया और विराम हाल की तब इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को दी गई इसके बाद अन्य प्रमुख किरदारों को शनिवार सुबह जी फोन के जरिए देहरादून रवाना होने को कहा गया सबसे पहले पर्यवेक्षक नियुक्त रमन सिंह और राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार 11:00 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट से सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचते हैं यहां प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पहले से ही उनका इंतजार कर रहे इसके बाद दोपहर 2:30 बजे प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार अपना बंगाल दौरा आज हमें छोड़कर देहरादून पहुंचे।

गैरसैंण से हुई वापसी

दोपहर तक गैरसैंण में मौजूद सीएम त्रिवेंद्र रावत 2:54 पर जेपीसी हेलीपैड पर उतरते हैं। उनके साथ मंत्री धनसिंह रावत के साए की तरह मौजूद नजर आए। दोनों नेता 3:55 पर बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे तब तक यहां मीडिया का जमावड़ा हो चुका था जिसके बीच गैस सन में सदन का कामकाज पूरा कर अन्य मंत्रियों की भूमि देहरादून वापसी हुई मंत्री मदन कौशिक रेखा आर्य शाम 4:05 बजे देहरादून पहुंचे इस कारण सरकारी हेलीकॉप्टर को देहरादून से गैस के कई चक्कर काटने पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *