देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : उत्तराखंड सरकार में सीधी भर्ती प्रक्रिया अर्थात रोस्टर चार्ट में अनुसूचित जाति के सदस्य को प्रथम स्थान से हटाकर छठे स्थान पर कर दिया गया था। इससे अनुसूचित जाति समाज का बहुत बड़ा नुकसान होने जा रहा था। इस संबंध में अनुसूचित जाति समाज का एक बुद्धिजीवी प्रतिनिधि मंडल विधायक झबरेड़ा आदरणीय श्री देशराज कार्नवाल जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिला, जिसमें मैं भी मौजूद था। रोस्टर चार्ट में अनुसूचित जाति को प्रथम स्थान पर किए जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत किया । जिस को स्वीकार करते हुए रोस्टर चार्ट में अनुसूचित जाति को प्रथम स्थान पर यथावत कर दिया गया है । उत्तराखंड सरकार द्वारा यह अत्यंत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय निर्णय अनुसूचित जाति समाज के हित में लिया गया है। अतः इस संबंध में मैं उत्तराखंड सरकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
जगराम सिंह से नि डी एस पी एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता