उत्तराखंड से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए कल से चलेंगी बसें

देहरादून : अंतर्राज्यीय परिवहन को सरकार की हरी झंडी मिलते ही रोडवेज ने राज्य से बाहर बस संचालन की तैयारी शुरू कर दी। उम्मीद है कि बुधवार से रोडवेज यूपी और दिल्ली के लिए 100 बसों का संचालन शुरू कर देगा। रोडवेज के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि, बस संचालन के लिए राजस्थान के साथ भी बातचीत हो चुकी है। दिल्ली में एंट्री पर रोक होने के कारण बसें फिलहाल कौशांबी तक ही जाएंगी। 

गढ़वाल और कुमाऊं के बीच भी बढ़ेंगी बस
यूपी के साथ परिवहन का रास्ता खुलने का लाभ राज्य के भीतर चलने वाली बस सेवाओं को भी मिलेगा। खासकर देहरादून, हरिद्वार से हल्द्वानी, रामनगर आदि के लिए भी बस सेवा शुरू हो जाएगी। 

मंगलवार को सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। सभी अधिकारियों को बस संचालन के निर्देश दे दिए गए हैं। बस संचालन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। – रणवीर सिंह, एमडी-रोडवेज

बसों में दोगुना नहीं, सामान्य किराया चुकाना होगा
राज्य सरकार ने अंतर्राज्यीय परिवहन सेवाओं के लिए एसओपी जारी कर दी है। सोमवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी करके यात्री वाहनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की शर्त को खत्म कर दिया गया है। वाहन 100 फीसदी सीट क्षमता के साथ चल सकेंगे। इस सुविधा को लागू करते हुए सरकार ने हाल में दोगुना किराया बढ़ोत्तरी के आदेश को भी वापस ले लिया है। अब से वाहन पूर्व से तय सामान्य किराया ही ले सकेंगे। 100 फीसदी सीट क्षमता की छूट का लाभ टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, थ्री-व्हीलर ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा को भी मिलेगा। बसों में खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *