दिल्ली/देहरादून। आगामी 25 अगस्त को नई दिल्ली NDMC कन्वेंशन सेंटर में IPPCI व न्यूज़ चक्र द्वारा ” मदरलैण्ड वॉइस” हिंदी समाचार पत्र के शुभारंभ पर डिजिटल मीडिया एवॉर्ड 2019 से उत्तराखण्ड के आठ पत्रकारों को नवाजा जाएगा।
एवॉर्ड के लिए लगभग 500 पत्रकारों में से चयनित 97 पत्रकारों में उत्तराखण्ड के देहरादून से सुनील गुप्ता, शिव प्रशाद सेमवाल, अजीत नेगी, रजनेश ध्यानी, शिव नारायन सिंह, अल्मोड़ा से राकेश चंद्रा (डंडरियाल), पौड़ी गढ़वाल से आशुतोष नेगी सहित ऋषिकेश से देवेन्द्र कुमार के नामों का चयन समिति द्वारा किया गया है। ये सभी पत्रकारों को डिजिटल मीडिया में निर्भीक, निष्पक्ष व सटीक खबरों के लिए चुना गया है।
उक्त जानकारी वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव व IPPCI के प्रमुख श्री नरेन्द्र भंडारी ने दी।