वाल्मीकि समाज की बेटी मनीषा के लिए हिमाचल मे भी उठी आवाज
देहरादून : (हिमाचल) आज दिनांक 29-9-20 को हिमाचल प्रदेश से बेटी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए हिमाचल प्रदेश के समाज सेवी न्यू लाइफ लाइन संस्थापक एवं अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ आनंद कागरा ने ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से राष्ट्रपती श्री रामनाथ कोविंद जी को न्याय मांग पत्र भेज कर बेटी मनीषा के साथ हुआ सामुहिक दुष्कर्म, और मृत्यु के मामले मे दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है।
और कहा कि यहदोषियों के बचाव मे आई संस्था राष्ट्रीय सवर्ण परिषद का पंजीकरण रद करने की मांग
डॉ आनंद कागरा ने राष्ट्रपति जी से अपील की है कि जिस तरह से सामाजिक संगठन एसे नीचे कार्य करने वाले लोगों के साथ खड़े होते हैं उनका पंजीकरण रद होना चाहिए। ऐसी नीच सोच वाले संगठन आने वाले समय मे बेटियों के लिए खतरा होंगे। तथा नारी जाति के लिये कलंक है जो आरोपियों को बचाने केे आगे आ गये देेश इन्हें कभी माफ नही करेगा ।
साथ ही साथ आरोपियों को कम से कम फाँसी की सजा दी जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाये। अगर ऐसा नही होता हैं तो बाल्मीकि समाज व दलित समाज सड़को पर उतरने को मजबूर हो जाएगा।