देहरादून। मंगलवार को गौरव खण्डेलवाल निवासी डाकरा बाजार, गढ़ी कैन्ट, देहरादून द्वारा एकादशी मुखी हनुमान जी, जामुनवाला के मन्दिर में सांय 6रू00 बजे अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्य निर्विघ्न पूर्ण हो, इस अवसर पर भूमि पूजन एवं हवन इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित किया गया । पूजन कार्य परम श्रद्धेय महाराज भवानी गिरी (सम्पादक-एकादशी मुखी हनुमान मन्दिर, जामुनवाला एवं सन्तोषी माता मन्दिर, टपकेश्वर) के कर कमलों द्वारा पूर्ण हुआ । कार्यक्रम 1- भूमि भूजन 2- 511 दीये प्रज्वलित किये जायेंगें 3- हवन 4- आरती आयोजक रू गौरव खण्डेलवाल (सामाजिक कार्यकर्ता): मो0 7900700090 परम श्रद्धेय महाराज भवानी गिरी तथा समस्त भारतवासी । इस अवसर पर क्षेत्र के प्रधान बीरू क्षेत्री, जितेन्द्र यादव, तारा चन्द गुप्ता, शिव नारायण, तनवीर सिंह, अशोक श्रेष्ठा, नीरज कुमार, उमेश गुप्ता, आत्म प्रसाद शर्मा, विनय खण्डूरी, सचिन कुमार, प्रतीक अग्रवाल, अनु बिष्ट, पिया थापा, एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
Related Posts
July 31, 2024
0