एक अवैध निर्माण को समाधि बताना हिंदुओं का अपमान: पाहवा


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मैं यह कहना चाह रहा था कि हर व्यक्ति का अधिकार है लोकतंत्र है अपनी बात कहने का मगर इस तरह अपनी मर्यादा लांग कर संतसमाज का जो अपमान एक राजनीतिक पार्टी द्वारा किया रानीपुर मोड़ पर #यहठीक_नहीं हमारे शहर के माननीय विधायक जी रवि बहादुर जी आजकल नए नए मुल्लाह बने हैं आर्य नगर अवैध निर्माण के नीचे कुत्ते का पिल्ला तक नहीं था और आप उसको समाधि बता रहे हैं व समाधि किस प्रकार से होगी जरा विधायक जी बताओ विधायक जी जब हरिद्वार में मंदिर टूटे तो आपकी आवाज नहीं निकली आजकल आप विशेष समुदाय को खुश करने में लगे हैं उनके मसीहा बनना चाह रहे हैं रात को 3: बजे उठकर कोतवाली ज्वालापुर को फोन करके अपराधियों को छुड़वाने में लगे है जो गौ तस्करी करते हैं आप जनता के प्रतिनिधि है आपको सही को सही और गलत को गलत कहना होगा हम किसी पार्टी या किसी का पक्ष नहीं कर रहे मैं भी 25 वर्षों से हिंदू संगठन चला रहा हूं मैंने आज तक किसी भी मुस्लिम के खिलाफ बयान नहीं दिया मैं सिर्फ जो धर्म विरुद्ध कार्य करता है जो समाज हित में नहीं है मैं उन पर बोलता हूं और बोलता रहूंगा ओर भाजपा का भी अंधभक्त नहीं हूं मैं विधायक जी से कहना चाहता हूं कि कम से कम आईने के सामने खड़े होकर देखो कि आप क्या कर रहे हो जनता को बताने की जरूरत नहीं है विधायक जी समाधि बनती है महापुरुषों की संत समाज के गुरुओं की आप जो बार-बार यह चंदन वाले पीर पर रो रहे हैं ये सस्ती राजनीति है उस के नीचे क्या निकला जरा बताओ अवैध अतिक्रमण कहीं भी हो किसी भी धर्म का हो मेरा कहना है कि हटना चाहिए शहर में अतिक्रमण होना भी नहीं चाहिए सरकारी जमीन पर सभी लोगों को मिलकर प्रशासन के साथ खड़े होना चाहिए समाधि वाले बयान पर विधायक जी आपको माफी मांगने चाहिए बाकी आप समझदार हैं आगे भी चुनाव होना है आपने फिर लड़ना है अकेले विशेष समुदाय के लोगों के वोटों से नहीं जीत कर आए आप अगर रविंदर पुरी महाराज जी का बयान गलत होता तो मैं भी उनके खिलाफ लिखता क्योंकि मैं सच को सच और झूठ को झूठ बोलता हूं आप हमारे शहर के रहने वाले विधायक हैं हमें अच्छा लगा जब आप जीत के आए थे मैंने आपको कॉलोनी के बाहर माला भी डाली थी क्योंकि मैं किसी राजनीति व्यक्ति का आदमी नहीं हूं लेकिन आपको भी अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखना होगा रखना होगा बाकी आप समझदार हैं जो सही है वह सही है और जो गलत है वह गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *