देवभूमि जनसंवाद देहरादून : उत्तरकाशी लॉक डाउन की अवधि में जिले में कोई भी असंगठित मजदूर, निराश्रित, बेसहारा, साधु आदि भूखा न रहे इसी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सम्बंधित उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित लोगों को खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए हैं। जिसका अनुपालन करते हुए एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी के नेतृत्व में 120 लोगों को राशन के पैकेट वितरित किये गए। इसी तरह तहसील डुंडा व चिन्यालीसौड़ में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के नेतृत्व में 95 खाद्यान्न पैकेट वितरण किए गए। कहा कि जिले अब तक दोनों तहसील डुंडा व चिन्यालीसौड़ में 1 हजार से ऊपर लोगों को खाद्यान्न पैकेट वितरण किये जा चुके हैं। उप जिलाधिकारी बड़कोट के नेतृत्व में आज नोगांव में 121 लोगों को खाद्यान्न पैकेट वितरण किया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, चीनी, केंडिल, मसाला, माचिस आदि सामग्री वितरित की जा रही है।