देवभूमि कनसंवाद न्यूज़ देहरादून : कोरोना वायरस जैसी महामारी ने जहाँ पूरी दुनिया को घर में रोक दिया हैं वहीं सबको एक मौका भी दिया हैं अपने अंदर के कलाकार को बाहर निकालने का खास कर बच्चों को, ऑनलाइन पढाई के साथ साथ इंटरनेट से सीख कर कुछ नया कुछ अलग करने का मौका मिला है। ऐसे ही मौके का पूरा उपयोग कर एताशा कुमारी ने दुनिया की सबसे युवा सर्टिफाइड गेम डेवलपर्स में से एक बन के देश का नाम रौशन किया है।
एताशा कुमारी की उम्र 8 साल है और वह मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं उसके साथ ही साथ वह “व्हाइटहैट जूनियर” के माध्यम से “कोडिंग” पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी कर रही हैं व्हाइटहैट जूनियर Google, Microsoft, Intel, Discovery और Amazon के पूर्व छात्रों द्वारा बनाया गया हैं यह लगभग 1 वर्ष का कोर्स हैं जिसमें कई स्तर हैं और हर स्तर पे बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं शीर्ष रैंकिंग के साथ सभी 8 स्तरों को पूरा करने के बाद बच्चों को “कोडिंग वर्ल्ड” के ऑनसाइट अनुभव के लिए सिलिकॉन वैली, यूएसए और इसरो के दौरे पे जाने का मौका भी मिलता है।
सिर्फ 2 सप्ताह के समय में, एताशा कुमारी ने 2 स्तर पूरे किए और कोडिंग के माध्यम से विभिन्न खेलों को विकसित किया और कम से कम समय में प्रोजेक्ट पूरा किया और दुनिया की सबसे कम उम्र की सर्टिफाइड गेम डेवेलपर्स में से एक बनने का यह मुकाम हासिल किया है।