D.J.S Dhehrdun: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर देहरादून में फ़िल्म को फिल्माया जा रहा है। जिसमे उनका किदार फ़िल्म एक्टर विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। विवेक ओबेरॉय जी उनकी शैली को निभाने के लिये खूब मेहनत कर रहे हैं।
अभी जो दृश्य दर्शाये जा रहे है वो सभी गुजरात राज्य के दर्शाये जा रहे हैं। शूटिंग देखने के लिये लोगो की काफी भीड़ है। वो मोदी जी के किरदार को निभाने वाले को देखने के लिये काफी उतसाहित हैं।