एससी एसटी शिक्षकों ने भी किया वेतन काटने का विरोध

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया एवं प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र प्रेषित कर प्रतिमाह 1 दिन वेतन काटने का विरोध किया है ।प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया की एसोसिएशन के द्वारा पूर्व में ही माननीय प्रधानमंत्री व माननीया वित्त मंत्री भारत सरकार से निवेदन किया था कि एक वर्ष में आयकर कटौती में कमी की जाए या माफ किया जाए, साथ ही बैंकों से जो विभिन्न ऋण लिए गए हैं उनके ब्याज में भी छूट दी जाए। इसी आशय का एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को भी प्रेषित किया गया था ,किंतु सरकार ने इनका कोई संज्ञान नहीं लिया। एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों का कहना है कि अधिकांश शिक्षकों ने बैंकों से ऋण लिया है, साथ ही प्रतिमाह आयकर की भी कटौती हो रही है। और डी ए भी नहीं मिल रहा है। इसलिए आर्थिक समस्या आना स्वाभाविक है । साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि शिक्षकों द्वारा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से कोविड 19 में ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है ।सहयोग भी दिया जा रहा है और सरकार के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई करने से शिक्षकों का मनोबल टूट रहा है। वैसे तो सरकार ने शिक्षकों को “कोरौना वारियर” घोषित किया है। प्रोत्साहन दिए जाने की बजाए इनको आर्थिक नुकसान दिया जा रहा है ,जो उचित नहीं है । माननीय मुख्यमंत्री जी से विशेष आग्रह है कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आयकर, ऋण की कटौती व आगे आने वाली समस्याओं के मद्देनजर प्रतिमाह वेतन से 1 दिन का वेतन ना काटा जाए। प्रदेशभर से अपनी राय देने वाले शिक्षकों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार हुमन, उपाध्यक्ष अजय कुमार, अंजली आर्य, सुनीता कपरवाल , कोषाध्यक्ष दिलबर साह, प्रांतीय संयुक्त मंत्री विजय बैरवाण, संगठन मंत्री सुरेंद्र शमशेर जंग, दीपक कुमार, जिलाध्यक्ष हरिद्वार मेघराज सिंह संजय कुमार ,राकेश कुमार रमेश चंद्र, रघुवीर सिंह तोमर , चितरंजन कुमार ,हरिओम सिंह धीरज कुमार बाराकोटी, रामलाल आर्य ,पूनम भूषण ,प्रमोद चौधरी, रामलाल देशमुख ,बृजेंद्र सिंह आर्य जगदीश राठी मनवीर लाल गौतम, राकेश कुमार केवल, शिवलाल रडवाल ,वीरेंद्र सिंह, नरेश चौधरी ,सुनील कुमार, सोहनलाल ,भरत भूषण शाह, जीतपाल सिंह, दिनेश शाह, भोपाल राम कोहली ,अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *