देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : जहाँ देश व प्रदेश मे चारो तरफ कोरोना से लोग परेशान हैं। इस बीमारी ने अपना विकराल रूप दिखा रखा है। ऐसे में मुख्यमंत्री रहात कोष मे अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सभी एससी एसटी के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने वेतन से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र बुटोइया ने बताया कि सभी जनपद कार्यकारिणी ,मंडल कार्यकारिणी एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की हाईटेक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे राष्ट्र एवं प्रदेश की संकट की इस घड़ी में प्रदेश के sc-st शिक्षकों द्वारा एक दिन का वेतन जनहित में मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जमा कराया जाएगा ।इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष संजय भाटिया व प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं निदेशक विद्यालय शिक्षा को पत्र प्रेषित कर एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने हेतु निवेदन किया है। इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक नेताओं ने सफाई कर्मचारियों की ठेका प्रथा समाप्त करने का भी सरकार से निवेदन किया। साथ ही उनको स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित करने की मांग करते हुए नियमित नियुक्ति की मांग की है।
अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड की पूरी टीम को देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ की तरफ से सैल्युट।