ऑनलाइन शिक्षण हेतु ग्रामीण छात्रों को किया जागरूक
देहरादून : राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून के शिक्षक एवं जिला समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस समिति देहरादून जितेंद्र सिंह बुटोइया ने इंटर कॉलेज के सेवित क्षेत्र ग्राम छरबा में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण हेतु जागरूक किया और उन्हें समझाने का प्रयास किया कि विगत 3 माह में जो अध्ययन का अवसर था वह केवल ऑनलाइन ही संभव था और अगले 1 माह और ऐसा ही रहेगा , इसलिए अभिभावकों से भी उन्होंने अपील की है कि वह स्मार्टफोन और इंटरनेट का रिचार्ज करवा कर छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण से जोड़ने का प्रयास करें किंतु अभिभावक मोहनलाल के द्वारा बताया गया कि उनके पास न तो स्मार्टफोन है और ना ही इतना पैसा है कि वह खरीद सके या उसमें रिचार्ज करा सके। दूसरी ओर दयावती ने कहा कि उनके पास फोन तो है लेकिन रिचार्ज कराने के लिए पैसे नहीं है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है
अन्य अभिभावकों के भी सामने यही समस्याएं आ रही हैं ।
शिक्षक जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि सरकार के द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे ऑनलाइन शिक्षण में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बुटोइया ने बताया कि वे आगे भी इसी प्रकार से छात्र छात्राओं को कोविड-19 और ऑनलाइन शिक्षण के प्रति जागरूक करते हुए डेंगू के प्रति भी जागरूक करेंगे और आपदा प्रबंधन कि और भी सभी का ध्यान आकृष्ट करते रहेंगे यहां पर जो छात्र छात्राएं मिले उसमें काजल, मानसी , आरती , अभिषेक, अमित कुमार ,कुलदीप कुमार, राहुल कुमार एवं उनके अभिभावक शामिल रहे।