ऑनलाइन शिक्षण हेतु छात्रों को दी जाए आर्थिक सहायता-एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन
देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया एवं प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने प्रदेश के गरीब, मजदूर, एस सी, एस टी, ओ बी सी, वर्ग के छात्र – छात्राओं के अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षण हेतु आर्थिक मदद करने की अपील की है। प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव समाज कल्याण, सचिव विद्यालय शिक्षा, एवं निदेशक विद्यालय शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना महामारी के चलते बहुत कम संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने पर चिंता जाहिर की गई। प्रदेश सरकार से भारत के भविष्य वर्तमान छात्र छात्राओं हेतु योजना बनाने की अपील की गई । साथ ही निवेदन किया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से योजना को क्रियान्वित किया जाए। बुटोइया ने बताया कि बहुत से अभिभावक अशिक्षित हैं, कम पढ़े लिखे हैं या फिर ऐसे हैं कि उनकी पहली पीढ़ी ने ही स्कूल में प्रवेश लिया है । ऐसे समय में उनको शिक्षा के महत्व की जानकारी नहीं है। इसलिए सरकार का कर्तव्य है कि उनको स्मार्टफोन खरीदने के लिए, उसमें रिचार्ज कराने के लिए आर्थिक मदद करें । तभी जाकर वह शिक्षा ग्रहण कर समाज में विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं।