करोना : भाजपा सांसद अजय भट्ट सहित 567 मरीजों के साथ 84 हजार के पार संक्रमित, तीन ने तोड़ा दम

ssp bablu kumar of agra  corona positive with wife sampark me aaye district magistrate prabhu n sing

देहरादून : राज्य में बुधवार को कोरोना के 567 नये केस सामने आए। तीन मरीजों की मौत हुई। 498 मरीज ठीक भी हुए। कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा अब 84069 पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 57 केस अल्मोड़ा, 16 बागेश्वर, 26 चमोली, 21 चंपावत, 194 देहरादून, 37 हरिद्वार, 123 नैनीताल, 18 पौड़ी, 21 पिथौरागढ़, तीन रुद्रप्रयाग, 14 टिहरी, 20 यूएसनगर, 17 उत्तरकाशी में सामने आए। कुल एक्टिव केस की संख्या 6140 हो गई है।

संक्रमण दर 5.41 प्रतिशत और रिकवरी दर 89.86 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में 75547 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बुधवार को 12778 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई।

14237 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे गए। अभी भी 16997 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। कुल मौत का आंकड़ा भी 1375 पहुंच गया है। बुधवार को एक मरीज की सुशीला तिवारी हल्द्वानी, एक एम्स ऋषिकेश और एक मरीज की कैलाश अस्पताल देहरादून में मौत हो गई।सांसद अजय भट्ट कोरोना पाजिटिवदेहरादून। नैनीताल-यूएसनगर के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अजय भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। भट्ट तीन दिन से अपने दिल्ली स्थित आवास में ही आइसोलेट थे। बुधवार को कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया। भट्ट के प्रतिनिधि बलजीत सोनी ने बताया कि सांसद भट्ट पूरी तरह स्वस्थ हैं, वे सिर्फ कमजोरी महसूस कर रहे हैं। 

पहाड़ों में बढ़ी मृत्यु दर
देहरादून। 
राज्य में पहाड़ों में तेजी के साथ मृत्यु दर बढ़ रही है। नौ पहाड़ी जिलों में 174 मौत के साथ मृत्यु दर 16 दिसंबर को 12.65 प्रतिशत पहुंच गई है। 16 नवंबर को 102 मौत के साथ ये दर 9.14 प्रतिशत रही। 16 अक्तूबर को 61 मौत के कारण 7.36 प्रतिशत कुल मौत पहाड़ी जिलों में हुई। पौड़ी में 55, पिथौरागढ़ में 26, अल्मोड़ा 21, टिहरी 15, चमोली 14, बागेश्वर 13, उत्तरकाशी 13, रुद्रप्रयाग 10, चंपावत में सात मौत हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *