हर व्यक्ति वृक्ष लगाने पर दे जोर नगर किसान कांग्रेस कमेटी मसूरी के द्वारा सिविल अस्पताल मसूरी में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया
मसूरी:-मसूरी नगर किसान कांग्रेस कमेटी के द्वारा सिविल अस्पताल मसूरी में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिस पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय हरीश रावत ने एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री व उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुशील राठी ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक मसूरी नगर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माधुरी टम्टा रही एवं कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी विकास चौहान ने किया। वृक्षारोपण के तुरंत बाद ही होटल मसूरी क्लब में नगर किसान कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय हरीश रावत जी एवं माननीय सुशील राठी जी एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव माननीय मनमोहन सिंह मल जी एवं मसूरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल जी एवं मसूरी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल जी एवं महामंत्री जगजीत कुकरेजा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किए गए और किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को और अधिक मजबूती से कार्य करने के लिए कहा गया जिससे कांग्रेस को मजबूती मिल सके इस अवसर पर मुख्य रूप से भरत लाल, संजय टम्टा,भरत बहादुर थापा, प्रतिमा देवी, उर्मिला पासवान, सोनम माेयाल , संपत्ति लाल शाह, निशा ,उषा देवी ,विमल कुमार, पूजा लाल ,गुलफाम खान, मैजिबी बेगम ,विनोद कुमार,विशाल चौहान, संदीप रावत आदि अन्य मौजूद रहे।
