कांग्रेस महिला मातृशक्ति ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता :- रविन्द्र सिंह आनन्द ।
देहरादून : सोमवार आम आदमी पार्टी 21 कैंट विधान सभा कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कई कांग्रेस की महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता एवं कैंट विधानसभा प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने सभी महिलाओं को पार्टी की टोपी एवं पटका उड़ा कर उनका पार्टी में स्वागत किया श्री आनंद ने कहा की आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर कांग्रेस की महिलाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए मेट्रो बस आदि में आना जाना फ्री है साथ ही आम आदमी पार्टी महिलाओं के सम्मान में सदैव तत्पर है उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार अपना परचम लहरा कर दिल्ली की सभी योजनाओं को उत्तराखंड में भी लागू करेगी और महिलाओं को विशेष सम्मान देगी उन्होंने आगे कहा कि महिला मातृशक्ति है महिला जीवन देने वाली है ऐसी मातृशक्ति को वह कोटि-कोटि नमन करते हैं सदस्यता ग्रहण करने वालों में ममता जाटव, रेखा जाटव ,पूनम ,कमलेश ,मीनाक्षी रोशनी, उषा सहित कई महिलाएं उपस्थित थी ।