देहरादून : युवा शिव सेना महानगर ईकाई के महानगर अध्यक्ष सागर रघुवंशी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में मुख्य दो मांगे थी प्रमुख मांग ये थी की शहर में जो किट्टी संचालक पुलिस की कार्यवाही करने के बावजूद भी आज भी शहर में गरीब जनता की मेहनत की कमाई एवं गरीब जनता को तरह-तरह की स्कीम बताकर लूटने का कार्य कर रही है उसपे सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिये ऑपरेशन स्माईल अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के साथ युवा सेना का हर युवा उत्तराखण्ड पुलिस के कन्धे से कन्धा मिलाकर इस अभियान को और सफल बनाने का कार्य करना चाहता है
ताकी उत्तराखण्ड नशा मुक्त हो सके इस मौके पर उपस्थित नवलेश शाह, संजीव शर्मा, दिनेश दिवाकर, सागर थापा, विवेक भट्ट, अमन चौधरी . सचिन कुमार हरिशचन्द, रेनू, पूजा, दिव्या, के0एस0 रावत, दुर्गेश नन्दनी, गोविन्द ढिमान पारस ठाकुर और विरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।