किसानों के समर्थन में उतरे आप नेता, रवींद्र आनंद, आंदोलन खत्म होने तक,नंगे पांव रहकर देंगे समर्थन:आप

देहरादून : किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ,शुरू से साथ है इसी के चलते ,आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी किसानों का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। आज आप प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने किसानों के समर्थन में आंदोलन खत्म होने तक , नंगे पैर रहने और चलने का संकल्प लिया है। आप प्रदेश प्रवक्ता ने कहा,किसानों के समर्थन में पूरे देश के साथ आप कार्यकर्ता भी अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं ,आप सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ,अरविंद केजरीवाल भी किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दे रहे । आप प्रवक्ता रवींद्र आंनद ने किसान आंदोलन तक नंगे पांव रहने का संकल्प लेते हुए ,आज निरंजनपुर मंडी पहुंचे,जहां उन्होंने नंगे पांव चलते हुए, कई मझौले किसानों से मुलाकात की, वहीं दूसरी ओर पूर्व मंडी सचिव होने के नाते उन्होंने आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र आनंद से भी मुलाकात की। रविन्द्र आनंद ने कहा कि जब तक किसान भाई अपना आंदोलन चलाएंगे, मैं भी उनको अपना सहयोग देने के लिए नंगे पैर रहूंगा, चाहे इसके लिए कितने भी दिन या महीने क्यों ना लग जाएं, यह मेरे मन की आवाज है । आज अन्नदाता इस सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। और आप के कार्यकर्ता लगातार समेत सभी देशवासी, इसका शुरू से विरोध कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार इतनी बेरहम हो गई कि, उसे किसानों का दर्द नजर नहीं आ रहा है। इसलिए किसानों का दर्द समझने के लिए आप नेता,रवींद्र आनंद ने , एक छोटी सी पहल करते हुए,नंगे पांव रहने का निर्णय लिया है । किसानों के आंदोलन चलने तक ,आप नेता रवींद्र आंनद ,जहां भी जाएंगे, नंगे पैर भ्रमण करेंगे।

आज नंगे पांव मंडी पहुंचे ,आप नेता ने ,वहां मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए बताया कि छोटे किसानों का एकमात्र सहारा आढती हैं ,जो बुरे दौर में किसानों के काम आते है। किसानों ने बताया कि चाहे एडवांस धनराशि लेनी हो,अच्छा बीज लेना हो,या पारिवारिक कार्य के लिए पैसा लेना हो ,उन्हें सरकार किसी तरह की मदद मुहैया नहीं कराती बल्कि ये आढती कराते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी असली हितैषी नहीं है बल्कि मंडी के वो तमाम आढती हितैषी हैं ,जो चैबीसों घंटे किसानों की मदद के लिए खडे रहते हैं। वहीं दूसरी ओर आढतियों ने भी अपना दर्द बयां किया और कहा कि उन्हें सरकार से बेहद ज्यादा नाराजगी है। किसानों का माल खरीदने से लेकर उसे बेचने और देश के अलग अलग कोनों में पहुंचाने के बावजूद उन्हें बिचैलिया,दलाल, और कमीशनखोर कहा जा रहा है ,जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप नेता रविन्द्र ने सरकार को चेताते हुए कहा कि , अब पानी सर से ऊपर हो चुका है इसलिए सरकार जल्द से जल्द किसान बिलों पर गौर करे अन्यथा अंजाम भयावाह होंगे। इस दौरान रविन्द्र आनंद के आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ,जिनमें, विपिन खन्ना , मुकेश सिंह , शिव नारायण , सत्येंद्र सिंह साल , अब्दुल जब्बार , नवीन कुमार और नवीन चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *