केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, दिखेगा नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर

Image result for केदारनाथ

D . J . S News Dehradun : नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की तीन सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुंची गई है। टीम एक हफ्ते तक धाम ओर पैदल रास्ते के महत्वपूर्ण दृश्यों को शूट करेगी। चैनल केदारनाथ में पुनर्निर्माण और केदार यात्रा पर दो लघु फिल्में बनाएगी, जो क्रमश: 45 व 10 मिनट की होंगी।आपदा के बाद से केदारनाथ पुनर्निर्माण से गुजर रहा है। इन कार्यों को नेशनल ज्योग्राफिक चैनल देश-दुनिया को बताएगा। चैनल द्वारा पुनर्निर्माण कार्यों में अपनाई गई तकनीकों के साथ ही खराब मौसम और विषम परिस्थितियों में मजदूरों द्वारा किए जा रहे काम को लोगों को दिखाया जाएगा।चैनल गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग की स्थिति के बारे में बताया जाएगा। 45 मिनट की लघु फिल्म में आपदा से पहले और आपदा के बाद अभी तक हुए पुनर्निर्माण से बदले स्वरूप को बताया जाएगा। इसके अलावा चैनल बाबा केदार की यात्रा के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर भी 10 मिनट की लघु फिल्म तैयार करेगा। फिल्म में पैदल मार्ग से धाम पहुंचने वाले यात्रियों के अनुभवों को भी साझा करेगा।बाबा केदार की यात्रा और केदारघाटी के आपसी संबंध को भी चैनल बताएगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की टीम गौरीकुंड से केदारनाथ तक शूटिंग करेगी। एक हफ्ते तक होने वाली शूटिंग से केदारनाथ पुनर्निर्माण और केदारनाथ यात्रा पर दो लघु फिल्में बनाई जाएगी। टीम आगामी 9 मई को कपाट खुलने पर भी केदारनाथ आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *