देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : 18 अप्रैल 2020 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड रेडक्रॉस प्रदेश अध्यक्ष बेबी रानी मौर्य राज्य महासचिव डॉ एमएस अंसारी एवं जिला सचिव पार्वती पांडे जी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के मार्गदर्शन में चिकित्सकों रेड क्रॉस वॉलिंटियर जिला समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस समिति जितेंद्र सिंह बुटोइया , डॉक्टर शिफाअत अली , जाहिद हुसैन , गुरमीत सिंह चंदेल के साथ ही आशाओं और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में 40 सदस्यीय टीम ने बफर जोन कारगी ग्रांट में निगरानी एवं सर्वेक्षण व जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर ही डॉक्टर्स के द्वारा बुखार चेक किया जा रहा था खांसी जुकाम बुखार की व्हाट ट्रैवल हिस्ट्री वाले व्यक्तियों की सूची आशाओं के द्वारा आज ही तैयार करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को प्रेषित की गई 1 मीटर की दूरी सोशल डिस्टेंस इन को भी सभी को समझाते हुए जागरूक किया गया। साथ ही Red Cross volunteer काशिफ हुसैन व हरविंदर सिंह ने भी डॉक्टर एवं आशाओं के साथ नेहरू कॉलोनी के ई ब्लॉक में कोरोना महामारी के निगरानी एवं सर्वेक्षण कार्य के साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया
Related Posts
July 31, 2024
0