देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड रेड क्रॉस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं राज्य महासचिव डॉक्टर एम एस अंसारी जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की सचिव पार्वती पांडे की प्रबंधकीय व्यवस्था में रेडक्रॉस की 6 सदस्य टीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के निर्देशन में सर्वेक्षण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है ।स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा बहनों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। भगत सिंह कॉलोनी व कारगी ग्रांट के सील किए हुए क्षेत्र को मध्य नजर रखते हुए उनके आसपास के क्षेत्र में जानकारी जुटाई जा रही है, किसी को खांसी, जुकाम ,बुखार तो नहीं है। यदि कोई ट्रैवल हिस्ट्री वाले व्यक्ति हैं तो उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है ।प्रतिदिन हजारों नागरिकों की जानकारी आशाओं के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच रही है, जिसमें जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के वॉलिंटियर्स जिला समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस समिति जितेंद्र सिंह बुटोइया ,डॉक्टर शिफाअत अली ,जाहिद हुसैन ,गुरमीत सिंह चंदेल ,काशिफ हुसैन व हरमिंदर सिंह की टीम पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण सर्वेक्षण कार्य करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है ।साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है कि वह लोकडाउन का पालन करें ।अपने ही घरों में रहे। और यदि बाहर निकलना ही हो तो मास्क पहने या रुमाल बांध करके और साथ ही सनराइज का इस्तेमाल करें ।वापस घर पहुंचते ही साबुन से हाथ धोएं और जो रुमाल या मास्क आपने पहना है, उसको गर्म पानी में धोएं ।अगर यूज एंड थ्रो वाला है तो उसको दोबारा यूज ना करें ।यदि संभव हो तो बाहर जाने के लिए आप ग्लव्स का भी इस्तेमाल करें। क्योंकि कोरोना महामारी से आप जागरूकता से ही बचाव कर पाएंगे इसलिए सभी से निवेदन किया गया कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का निश्चित रूप से पालन करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किए जाने की सभी नागरिकों से अपेक्षा की गई है। सर्वेक्षण कार्य कारगी ग्रांट से सटे हुए इलाक़े चांचक, मुस्लिम बस्ती, कन्हैया बिहार, बंजारावाला टी स्टेट , बंगाली कोठी ,सरस्वती विहार ,रेस कोर्स क्षेत्र में और अन्य आसपास के क्षेत्रों में करवाया जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा सर्वेक्षण कार्य में यथासंभव सहयोग किया जा रहा है।
Related Posts
July 31, 2024
0