देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : ७१वें गणतंत्र दिवस पर कैंट जूनियर हाईस्कूल गढी देहरादून में लायन्स क्लब देहरादून द्वारा छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गये। इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अधिशासी अधिकारी सुश्री तनु जैन द्वारा किया गया मुख्य अतिथि तनु जैन ने छात्र छात्राओं प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरिभूरि प्रशंसा की इस अवसर पर विचार की प्रधानाध्यापिका पूनम वर्मा ,बसंत उपाध्याय बिष्णु प्रसाद गुप्ता लायंस क्लब के लायन विनय मित्तल, लायन। रजनीश गोयल लायन अरविन्द गोयल वह तरूण गुप्ता उपस्थित थे
Related Posts

April 11, 2022
0