देेेहरादून : गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखण्ड सरकार में राज्य मंत्री श्री रविंद्र कटारिया जी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि हम सबको उन शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए जिन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान से आज यह दिन देखने का अवसर प्रदान किया, हम भी आज यह संकल्प ले कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को तय करें तथा सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के संकल्प को हम पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री श्री रविंद्र कटारिया, सेवा भारती मातृ मंडल की प्रांत मंत्री श्रीमती मंजू कटारिया, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री अंकुर जैन, देवभूमि व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अक्षत जैन, महाकाल दीवाने संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा, श्री दीपक जेठी, श्री दीपक अग्रवाल, श्री लव अग्रवाल, श्री आयुष जैन, श्री मनोज जोशी, श्री संतोष जयसवाल, श्री सतीश कुमार, श्री रवि कुमार, श्रीमती अमृता अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती रेखा, श्री ऋषभ जैन, श्री वैभव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे