देहरादून : प्रदेश की राजधानी देहरादून में 21 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में कोई भी गैर सरकारी व्यक्ति पास लेकर नहीं जा पाएगा। सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों की कोविड जांच के लिए खास व्यवस्था की जा रही है।
विधानसभा सत्र तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को सत्र के दौरान सुरक्षा के साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए भी जरूरी उपाय करने को कहा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी विधायकों को अपने क्षेत्रों में या फिर देहरादून विधायक निवास में कोरोना जांच करवानी होगी। टेस्ट की रिपोर्ट विधायक विधानसभा को देंगे।
उन्होंने कहा कि गेट पर ही सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, साथ ही डॉक्टरों की टीम भी मेडिकल सुविधाओं के साथ मुस्तैद रहेगी। सत्र के दौरान विधायक निवास में भी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा और अधिकारी दीर्घा के लिए पास जारी नहीं किए जाएंगे। इस दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
विधायक भी अपने सहयोगियों को परिसर में नहीं ला सकेंगे। अधिकारीगण भी विधानसभा परिसर के अलग हॉल में बैठेंगे, यहां स्क्रीन के माध्यम से सत्र का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
उन्होंने पूर्व विधायकों को भी इस दौरान परिसर में आने से बचने की अपील की है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आईजी एपी अंशुमान, सचिव स्वास्थ्य पीके पांडे, जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके डिमरी, एसएसपी अरुण मोहन जोशी, विधान सभा सचिव मुकेश सिंघल उपस्थित हुए।