


डी.जे.एस. न्यूज़ देहरादून : ये जो नजारा आप देख रहे है। ये गौरखपुर चौक से शिमला बाईपास रोड को जाने वाला रास्ता है। इस रास्ते पर सड़क में गढ्डे तो है ही साथ साथ में पानी भी भरा हुआ है। जो कि ये पानी बरसात का पानी है। इससे आजकल चल रहे डेंगू का खतरा तो है ही साथ में सुबह स्कूल को जाने वाले बच्चो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार स्कूल के बच्चे वहां से निकल रहे होते है तो कोई गाड़ी वाला अगर तेजी से निकाल लेता है तो गन्दा पानी उनके ऊपर आ जाता है। जिससे उनके सारे कपड़े खराब हो जाते है। कई बार यहाँ पर हादसा होने से भी बचा है। जिससे बच्चे बाल बाल बचे है। इसकी शिकायत कई बार संबधित अधिकारी से की जा चुकी है। लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।