D.J .S News Dehradun : 16 अप्रैल से अगले 48 घंटों के दौरान भारी ओलावृष्टि और तेज आंधी चलने के अनुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र के बताये अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं।
16 अप्रैल को दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ओले गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने दी चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है। सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।