चित्र विचित्र के भजनों पर झूमे लोग

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) जय मां वैष्णो सेवा मंडल रजिस्टर्ड देहरादून द्वारा आज मनभावन पैलेस गुरु रोड देहरादून में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मथुरा वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय भजन प्रवाहक श्री चित्र जी श्री विचित्र जी ने अपने भजनों का ऐसा जादू बिखेरा की सभी सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो गए

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम प्रारंभ

आज सर्वप्रथम सांय काल में 5:00 बजे संस्था के पदाधिकारियों प्रतिनिधियों एवं अन्य अतिथियों ने प्रभु के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित की उसके पश्चात स्थानीय भजन गायकों श्री अरविंद सांई श्री बलराम शर्मा जी साथ ही मयूर गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए

चित्र विचित्र जी ने झूमाया

साईं 7:00 बजे जब चित्र विचित्र जी का प्रवेश हुआ तो उन्होंने श्री गणेश वंदना गुरु वंदना मां सरस्वती वंदना के पश्चात राधा रानी की जय, मथुरा वृंदावन बाके बिहारी लाल की जय का जोरदार जयघोष करके क से बढ़कर एक भजन, काली कमली वाला मेरा यार है, सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो, राधा रानी हे श्यामा प्यारी, सांवरिया ले चल परली पार, मेरी विनती है यही राधा रानी कृपा बरसाए रखना, जैसे भजनों की झड़ी लगा दी पंडाल में उपस्थित प्रत्येक श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर झूमने लगे देर रात्रि तक भजन संध्या चलती रहे

सायं काल से ही होने लगे थे एकत्र

भक्तों में भजन संध्या को लेकर इतना उत्साह था कि अपराह्न से ही श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होने लगे थे और सायं काल होते-होते श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें सड़क पर लगने लगी आयोजकों ने तीन भव्य स्क्रीन की व्यवस्था भी करवाई थी

कमल पुष्पों से सजाई गई थी व्यासपीठ

हरिद्वार से विशेष रूप से मंगाई गए कमल पुष्पों से पूज्य व्यास पीठ को सजाया गया था जिस पर विराजमान होकर श्री चित्र जी एवं विचित्र जी ने मधुर भजनों की वर्षा की

माननीय में भी लगाई अपनी हाजिरी

माननीय ने भी अपनी हाजिरी लगाई इस अवसर पर माननीय विधायक राजपुर खजान दास जी महापौर उनियाल गामा माननीय अनिल गोयल जी विश्वास डाबर पुनीत मित्तल विशाल गुप्ता एवं माननीय सीताराम भट्ट जी ने भी आज अपनी हाजिरी लगाई देर शाम तक माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के आने की प्रबल संभावना थी

भंडारा

कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया

भजन संध्या में सर्व श्री विशाल गुप्ता अरुण खरबंदा रोहित गोयल अनिल सेठी आकाश राजपूत मोहन लाल गुप्ता सोहन लाल गर्ग सुधीर जैन अंजय आनंद अवि आहूजा स्पर्श खरबंदा विशाल मीनू खरबंदा वंश सेठी पुनीत मेहरा रोशन राणा अनूज गहलोत खुशी खरबंदा अनामिका जिंदल नवीन गुप्ता विक्की गोयल आचार्य अंबिका एवं धार्मिक संस्थाओं में श्री श्याम सेवा मंडल गडी डागरा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल ब्राह्मण जन सेवा समिति साईं मंदिर तिलक रोड श्री राधे कृष्णा गौ सेवा ट्रस्ट आदि में भी अपनी हाजिरी लगाई संजय कुमार गर्ग मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *