देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ : समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति छात्र-छात्राओं के आवेदन की अंतिम तिथि को 15 अक्टूबर 2019 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2019 तक बढ़ाने के लिए अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड शासन को पत्र प्रेषित कर मांग की है। उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव के कारण बहुत ही कम छात्र-छात्राओं द्वारा अभी तक जाति एवं आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं एवं बहुत ही न्यून संख्या में ऑनलाइन आवेदन हो पाए हैं इसलिए छात्र हित में तिथि को आगे बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है। जितेंद्र सिंह बुटोइया जी जो प्रांतीय महामंत्री अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के पदधिकारी है।