D.J.S DEHRADUN : उत्तराखंड के रामनगर में झिरना जोन में जंगली हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमला कर दिया। हमले में पर्यटक बाल-बाल बचे। झिरना जोन में शुक्रवार को दिल्ली से कुछ पर्यटकों जंगल सफारी के लिये आया हुआ था।
बताया जा रहा है कि एक जंगली हाथी अचानक एक जिप्सी की ओर दौड़ ने लगा। जिप्सी में सवार पर्यटक चिल्लाने लगे। इस दौरान हाथी ने जिप्सी को गिराने का प्रयास किया। यह नजारा देख अन्य पर्यटकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर हाथी ने जिप्सी को छोड़ कर चला गया। इस दौरान पर्यटकों की जान बाल बाल बची।