जिलास्तरीय दफ्तर शिफ्ट करने की मांग की नागरिक मंच ने

Image result for शिफ्ट ऑफिस

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ : नरेंद्रनगर से जिलास्तरीय कार्यालय जिला मुख्यालय शिफ्ट किए जाने के मामले में कृषि मंत्री की ओर से नरेंद्रनगर स्थित दफ्तरों को यथावत रखने की बात का नागरिक मंच ने विरोध जताया है। मंच अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल का कहना है कि तीस सालों के लंबे समय बाद जिलास्तरीय कार्यालय जिला मुख्यालय में स्थापति करने का फैसला कोर्ट की ओर से दिया गया है। जिस पर कृषि मंत्री की ओर कार्यालय शिफ्टिंग को लेकर डीएम से नाराजगी व्यक्त करना जनहित के खिलाफ है। कहा कि मंच समाज व जनहित को लेकर की जा रही कार्रवाई पर रोक का विरोध करता है। मंच ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जिलास्तरीय कार्यालयों को जिला मुख्यालय नई टिहरी शिफ्ट करने की मांग की है। मांग करने वालों में चंडी प्रसाद डबराल, रामानंद भट्ट, कमल सिंह महर, करम सिंह तोपवाल, किशोरीलाल चमोली, नरोत्तम दत्त जखमोला, गुरुप्रसाद भट्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *