देहरादून : जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का समापन 22 रक्तदाताओं द्वारा किए गए रक्तदान के बाद संपन्न हुआ। आज दिनांक 16 अक्टूबर को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हूं वाला माफी देहरादून में रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर एस फारुख प्रबंधक हिमालय ड्रग कंपनी देहरादून के संबोधन व जिला सचिव सुभाष सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन करने पर बधाई दी। सभी उपस्थित अन्य ग्रामीणों को बधाई दी अपनी ओर से शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं व प्रतिभागियों को सैनिटाइजर एवं मास्क किट वितरित की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रतन सिंह चौहान महामंत्री महानगर भारतीय जनता पार्टी ने अपने संबोधन में रेडक्रॉस के प्रति भावना प्रकट करते हुए आजीवन सदस्यता ग्रहण की। जिला सचिव उनकी समस्त टीम को मानवता के प्रति कार्य करने के लिए अपनी ओर से बधाई दी। राज्य के महासचिव डॉक्टर एम एस अंसारी द्वारा कम समय में अपने जन्मदिन के अवसर पर गांव में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार को बढ़ावा देने का कार्य बताया। शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राव नसीम अहमद, डॉ अमिता कुरेशी अनिल वर्मा के अलावा से जितेंद्र सिंह बुटोइया, गुरमीत सिंह चंदेल जाहिद हसन पुष्पा भल्ला रूपाली शर्मा व सुनीता नौटियाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में जिला सचिव द्वारा सभी के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रक्त दाताओं के प्रति विशेष सम्मान प्रकट किया गया।
Related Posts
January 3, 2025
0
दून मेडीकल एमरजेंसी में लापरवाही तय
January 2, 2025
0