जिला स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ : विकास खंड विकास नगर के ग्राम शेरपुर में शेरपुर बॉक्सिंग क्लब जिला बॉक्सिंग संघ देहरादून के समन्वय से जिला स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ ओलंपियन सुरेश ने किया उन्होंने कहा कि शरीर की फिटनेस के लिए खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है आयोजन अध्यक्ष जय शर्मा एवं आयोजन सचिव रीना कुंवर शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी जिसमें जनपद के सभी क्षेत्रों के बालक बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं इस अवसर पर प्रतियोगिता में सुपरवाइजर के रूप में प्रोफेसर एसके अग्निहोत्री प्रतियोगिता का संचालन करवा रहे हैं उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के सदस्य एवं उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया ने उद्घाटन समारोह एवं प्रतियोगिता का संचालन किया इस अवसर पर जिला बॉक्सिंग संघ की सचिव दुर्गा थापा कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य ने प्रतियोगिता से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवाई आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में अभय ने शहबाज को पराजित किया 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में रोशन ने देव को और सुंदर ने हर्ष को हराया 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में अनिल ने हर्ष को और अनिल भंडारी ने प्रियांशु को पराजित किया 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षय ने गौतम प्रियांशु ने आदर्श भंडारी पर विजय प्राप्त की 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में विकास ने संदीप और सोहेल ने पीयूष पर विजय प्राप्त की 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में आदित्य ने सनी और तनु ने आयुष पर विजय प्राप्त की 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन ने अखिलेश और सबल ने विवेक को हराया 60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में अतुल ने नोमान और आयुष ने आदित्य को हराया 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत ने अभिषेक को हराया बालिका वर्ग में 43 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में आस्था नी नंदिनी कृतिका ने शोभा को पराजित किया 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में शिवांगी ने महक और आरती ने वैभवी को हराया 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में सुष्मिता ने शीतल को 54 से 56 किलोग्राम भार वर्ग में वंशिका ने योशिता को और 56 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में गुंजन ने प्रतिष्ठा को हराया इस अवसर पर ग्राम प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता प्रधानाचार्य श्री बारूदत्त शर्मा श्री प्रताप सिंह श्री सुंदर सिंह श्री नरेश चौधरी श्री प्रमोद रावत व निर्णायक अनिल कंडवाल प्रदीप कुमार विवेक तुषार प्रियंका केके थापा के साथ ही सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *