देहरादून : राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में तैनात शिक्षक जितेंद्र सिंह बुटोइया जिला समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस समिति देहरादून में विद्यालय के सेवित क्षेत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई घरों में छात्र-छात्राओं से संपर्क करने का प्रयास किया उनको ऑनलाइन शिक्षण का महत्व समझाया और इसकी मजबूरी को भी समझाया। साथ ही कोविड-19 व डेंगू के प्रति जागरूक किया और अभी तक के किए गए कार्यों को भी समझाने का प्रयास किया जांच परख कर आगे बढ़ने का संदेश दिया । इस अवसर पर शिक्षक सोहनलाल , राजेंद्र सिंह , बुद्धि राम, सोहन सिंह , मनोज कुमार, मुकेश कुमार ,अमित कुमार, शिवांगी ,शिवम ,नंदिनी ,खुशी आदि उपस्थित रहे।
Related Posts

March 6, 2025
0
दून पुस्तकालय में समग्र विकास हेतु युवा संवाद सत्र का आयोजन


January 30, 2025
0