टक्कर मार कर भागा पिकप चालक को किया गिरफ्तार

देहरादून : 15/09/2020 को सांय लगभग 19:30 बजे तपोवन(जोशीमठ) के पास मलारी से जोशीमठ आ रहे एक पिकअप वाहन द्वारा 02 व्यक्तियों को टक्कर मारी गयी थी जिसके पश्चात एक व्यक्ति दीप चंद्र शर्मा पुत्र श्री छेत्रमल शर्मा, निवासी जोशीमठ, उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी एवं दूसरे व्यक्ति सन्तोष पुत्र श्री जय प्रसाद निवासी पगनो, जोशीमठ को गम्भीर घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की भी मृत्यु हो गयी, उक्त घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों द्वारा आज दिनाँक 16/09/2020 को कोतवाली जोशीमठ पर आकर उक्त घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके पश्चात कोतवाली जोशीमठ पर मुकदमा अपराध संख्या 24/20, धारा 279/338/304A IPC बनाम कर्ण सिंह रावत पंजीकृत किया गया एवं पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों को टक्कर मारने वाले पिकअप वाहन UK 11 CA 0914 को बरामद कर सीज किया गया एवं पिकअप चालक कर्ण सिंह रावत पुत्र स्वर्ग० नारायण सिंह रावत, निवासी परसारी, जोशीमठ को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *