
D.J.S News Dehradun : देवप्रयाग जनपद टिहरी गढवाल पुलिस द्वारा चोरी के 6 कुंटल सरिया सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक तथा चोरी का सरिया खरीदने वाला व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया* थाना देवप्रयाग पर 30.05.2019 को वादी मुकदमा श्री प्रवीण पांडे पुत्र श्री प्रसाद पांडे निवासी जुगड़ गांव थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना दी गई थी कि 29/30.04.2019 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा जुगड़ गांव में सड़क किनारे उसके निर्माणाधीन मकान का सरिया के 6 बंडल चोरी कर लिए गए हैं जिस पर थाना देवप्रयाग पर मुकदमा अपराध संख्या 03/2019 धारा 379 भा द वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त की घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवप्रयाग के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग देखते हुए तथा संदिग्धों से पूछताछ कर सुरागरसी पतारसी की गई इसी क्रम में *आज 01.05.2019 को मुखबिर की सूचना पर सोड़ पानी से ग्राम कुर्न को जा रही लिंक रोड पर 3 अभियुक्त गण क्रमशः पंकज केशव व कमल बहादुर को घटना में प्रयुक्त ट्रक नंबर यूके 14 सीए 2404 के मय चोरी के दो बंडल सरियों सहित दोपहर करीब 12:35 बजे गिरफ्तार किया गया* अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर उक्त घटना का इकबाल करते हुए बताया कि 29/30.04.19 की रात्रि में गुप्तकाशी से लौटते हुए इनके द्वारा जुगड़ गांव के पास सड़क किनारे से यह सरिया चोरी कर ट्रक में ले जाया गया था जिसमें से चार बंडल सरिया बचेलीखाल में ढाबा मालिक राजेंद्र सिंह को 13500 रुपए में बेच दिया था जिस पर अभियुक्तों की निशानदेही पर ढाबा मालिक राजेंद्र सिंह की दुकान से चोरी का 4 बंडल सरिया बरामद किया गया तथा अभियुक्त राजेंद्र सिंह को चोरी का माल खरीदने के जुर्म में समय 13:40 बजे गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है अमित गण को 02.05. 2019 को माननीय न्यायालय टिहरी के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त
(1)पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुरन थाना देवप्रयाग हाल निवासी ढालवाला मुनि की रेती(2)कमल बहादुर पुत्र खड़क बहादुर निवासी ग्राम बेरी वार्ड नंबर 1 थाना टट्टी कान जिला दैनिक नेपाल हाल निवासी किराएदार राणा ग्राम मलेथा कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल (3)केशव सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम देवल्ड थाना देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल (4)राजेंद्र सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम सिम्सवाड़ा मल्ला देवप्रयाग
*पुलिस टीम*
(१)उप निरीक्षक सुधांशु कोशिक (2)कनि0 नरेश तोमर (3)कानि0विवेक भट्ट (4)कानि0रविंद्र चौहान थाना देवप्रयाग