टीम हम के अनिल गौतम ने अपने जन्मदिन को समाज सेवा करके मनाया

टीम हम के अनिल गौतम ने अपने जन्मदिन पर अपने गांव को सैनिटाइज कराया

( रिपोर्टर) जुगनू गौतम
देहरादून : (ग़ाज़ियाबाद) महानगर में आने वाले रईस पुर गांव के निवासी अनिल गौतम टीम हम के सदस्य ने अपने जन्मदिन के शुभअवसर पर पूरे गांव को सैनिटाइज कराया। अनिल गौतम टीम हम के वो सदस्य हैं जिन्होंने लॉक डाउन के चलते हुए जरूरतमंद लोगों को लगातार लगभग दो महीने पका खाना खिलाया।अनिल गौतम से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से पूरा देश गिराह हुआ है। और लॉक डाउन के चलते हुए हमारी टीम (हम टीम) ने दो महीने जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग जगहो पर जाकर पके खाने का वितरण और सूखे राशन का वितरण किया था । हम टीम के सभी सदस्यों ने एक निर्णय लिया था की अगर किसी व्यक्ति का जन्मदिन आता है या मैरिज एनिवर्सरी आती है उस शुभ अवसर पर ऐसा काम करें जिससे कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। मैंने इसीलिए ही अपने जन्मदिन के अवसर पर पूरे गांव को सेनीटाइज करने का सोचा और सैनिटाइज कराया जिसमें ग्राम वासियों ने मेरे को जन्मदिन के साथ-साथ इस नेक काम के लिए आशीर्वाद दिया। और इस काम से सभी गांव वाले बहुत खुश हुए और कहा बेटा यह तुमने जो समाज के प्रति काम किया है यह बहुत ही अच्छा काम किया है। अनिल गौतम ने ग्राम वासियों का इस आशीर्वाद के लिए बहुत आभार प्रकट किया। और कहा कि मैं आपका बेटा हूं इस आशीर्वाद को समय-समय पर लेता रहूंगा। और अनिल गौतम ने कहा कि जैसा कि आप देख रहे हैं अभी भी कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है। उसके लिए सभी लोग रोकथाम के लिए एक दूसरे को जागरूक करें और सावधानी बरतें। जिससे कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लोगों की जिंदगी बच सके। और यह मेरे जन्मदिन का केक है जो मैंने घर घर जाकर वितरण किया है।और बड़े छोटों का आशीर्वाद प्राप्त किया। और हम टीम हमेशा सदैव आपके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *