देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : (रुड़की )रायसी में चीनी मिल के तोल कांटे से ड्यूटी करके लौट रहे 27 वर्षीय युवक को देर शाम खड़ंजा गांव के पास शीरे के टैंकर ने कुचल दिया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शीरे का टैंकर पुलिस के कब्जे में है, जबकि उसका चालक फरार है। मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के विनोद चौधरी पूर्व प्रधान होने के साथ ही भाजपा के पुराने नेता भी हैं। उनका भांजा संदीप (27) पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम माजरी थाना गंगोह जिला सहारनपुर लक्सर चीनी मिल में तोल क्लर्क का काम करता था। संदीप परिवार सहित लक्सर नगर में रहता था। इस सीजन में उसकी ड्यूटी रायसी में तोल कांटे पर थी। सोमवार देर शाम वह कांटे का तोल निपटाने के बाद बाइक से लक्सर आ रहा था। खडंजा कुतुबपुर गांव के पास सामने से आ रहे शीरे से लदे एक टैंकर ने संदीप की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में टैंकर के नीचे कुचले जाने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद टैंकर का चालक अपने वाहन को वहीं छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उठाकर लक्सर के सरकारी अस्पताल लाई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मुंडाखेड़ा खुर्द से मृतक के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए थे। उनकी सहमति के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना करने वाले टैंकर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। इसके बाद परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
September 27, 2023
0
फ्लिपकार्ट के समर्थन से इनोवेशन को केंद्र में रखते हुए बढ़ रही है उद्यमिता
