ट्रक फंसने से इकबालपुर फाटक पर बाधित हुई ट्रेनें

इकबालपुर फाटक पर ट्रक फंसने से ट्रेनें बाधित

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : (रुड़की) इकबालपुर रेलवे स्टेशन फाटक पर ओवरलोडिंग ट्रक का पहिया रेल पटरी में फंस गया। ट्रक फंसने के कारण रेलवे फाटक बंद नहीं हो पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

इकबालपुर रेलवे स्टेशन समीप फाटक पर सुबह 11 बजे के समय एक ओवरलोडिंग ट्रक का पहिया गेट फेंसिंग में फंस गया। चालक ने ट्रक को निकालने की कोशिश की लेकिन ट्रक नहीं निकल सका । मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गयी। इसी दौरान अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन का आने भी समय हो रहा था। अधिकारियों में इससे हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर द्वारा कंट्रोल रूम को जानकारी दी गयी।

रेलवे कर्मचारियों की करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया। इस दौरान अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस का संचालन भी प्रभावित हो गया। फाटक के दोनों और वाहनो की लंबी कतारें लगने से जाम लग गया। लोगों को आवाजाही में भी परेशानी झेलनी पड़ी। टीआई पीके सिंह ने बताया कि फाटक पर लगी गेट फेंसिंग में ट्रक फंस गया था। बताया कि ट्रक को निकलवाने के बाद संचालन व्यवस्था दुरुस्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *