डूबेगी विपक्ष की नैया विकास की गंगा में

प्रतीकात्मक तस्वीर

D.J.S News Dehradun : मुंबई कल बीकेसी ग्राउंड पर महायुति की महासभा में शिवसेना-भाजपा-आरपीआई व रासप कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ देख कांग्रेस-राकांपा सहित सभी विरोधी दल के लोगों में खलबली मच गई। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे व महायुति के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ रही। बीकेसी मैदान पर उमड़ा भगवा जन सैलाब पूरे देश के लोगों को यही संदेश दे रहा था कि विकास की गंगा में इस बार भी विपक्ष की नैया डूब जाएगी। ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के जयघोष से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार हेतु 26 अप्रैल को महायुति की महासभा का आयोजन बीकेसी ग्राउंड पर किया गया। महायुति की इस विशाल महासभा में मुंबई क्या पूरे महाराष्ट्र से महायुति के कार्यकर्ताओं का सैलाब वहां उमड़ पड़ा था। दोपहर तीन बजे से ही मुंबई के कोने-कोने से महायुति समर्थकों का जत्था बीकेसी ग्राउंड पर पहुंचने लगा था। जहां देखो वहां भगवा वस्त्रधारी ही दिखाई देने लगे थे। कुर्ला कपाड़िया नगर, कालीना की तरफ से, बांद्रा की ओर से आनेवाले रास्ते से महायुति के कार्यकर्ता ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के नारे लगाते हुए बीकेसी सभा स्थल की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे थे। शाम सात बजते-बजते पूरा का पूरा सभा स्थल हाउसफुल हो गया था। लोगों का हुजूम देख ऐसा लगता था कि यह चुनावी सभा नहीं बल्कि विजयी सभा हो, लोगों के उत्साह व जोश को देखते हुए आस-पास से गुजर रहे वाहनचालकों, बस में बैठे लोगों व यात्रियों, पैदल चलनेवाले लोग यह सहज ही कहते हुए जा रहे थे कि अब पुन: महायुति की सरकार बनेगी। बीकेसी में उमड़े जनसैलाब का जनसंकल्प इसी बात का संकेत दे रहा था कि विकास की गंगा में विरोधियों की नैया पूरी तरह डूब जाएगी। उन विरोधियों की जमानत भी जब्त होगी जो तरह-तरह की अफवाह फैलाकर अपना उल्लू सीधा करने की फिराक में थे। इस सभा में अथाह जनसागर को देखकर महायुति की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *