देहरादून। भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मंजीत सिंह कलसी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुसंशा पर तुषार हैरी देहरादून निवासी के युवा सेल का जिला अध्य्क्ष(District President)बनाया है! इस अवसर पर तुषार हैरी ने ब्रिगेड सेल के अध्यक्ष मंजीत सिंह कलसी को ध्न्यवाद दिया तुषार हैरी ने कहा की वह पार्टी द्वारा दिए गए पद को देखते हुए अच्छे विशवास के साथ काम करेंगे |इस मौके पर तुषार हैरी जी ने कांग्रेस पार्टी हाईकमान को ध्न्यवाद दिया ।इस मोके पर हर्षित चौधरी, सागर कपाड़िया, राहुल रमोला, विनय सिंह रावत ।।
Related Posts
July 31, 2024
0