थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में निकाला फ्लैग मार्च*

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में निकाला फ्लैग मार्च*
D.NEWS DEHRADUN:आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टि गत आज  16 नवंबर को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना छेत्र की मिश्रित आबादी वाले छेत्रो में प्रभारी निरीक्षक व व0उप0 निरीक्षक के नेतृत्व में समस्त चौकी प्रभारी, व उपो निरीक्षण गण तथा  अन्य समस्त पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त जनता से लाउड हैलर व सायरन के माध्यम से ध्यान आकर्षित कर, जनता से शत प्रतिशत व शांति पूर्ण चुनाव कराने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *