थाना प्रेमनगर में तैनात सिपाही कैसर मुस्तफा जैदी ने मिसाल पेश की

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : कोरोना के प्रकोप के चलते पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया है जिसमें पुलिस की जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं। जनता को लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ ही घरों में रहने की अपील पुलिस निरंतर कर रही है। वहीं खाकी पहने वीर जवान अब गरीब असहाय लोगों को घरों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। फर्ज और ड्यूटी कैसे निभायी जाती है कोई पुलिस के जवानों से सीखें । जो अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सुरक्षा करते हुए मजबूर लोगों के घरों तक खाना पहुंचा रहे हैं। उत्त्तराखण्ड पुलिस के अफसरों से लेकर जवानों तक इस विषम परिस्थिति में जिस प्रकार प्रदेश और जनता की सेवा कर रहे है उसकी जितनी सराहना की जाये कम है। ऐसी ही एक और मिसाल थाना प्रेमनगर मे तैनात सिपाही कैसर मुस्तफा ज़ैदी ने पेश की,वो जहां दिन रात दूर दराज़ क्षेत्र मे फसे गरीबो को राशन व खाना पंहुचा रहे है वही एक गरीब मज़दूर हरेंद्र का 14 वर्ष का बेटा मुन्ना छत से गिर कर घायल हो गया जिसका काफी खून बह गया था। जब डॉक्टर ने खून की तुरन्त मांग की तो सिपाही कैसर मुस्तफा ज़ैदी ने खून देकर गरीब की मदद की। ऐसे जांबाज़ पुलिस के जवान को हर हिन्दुस्तानी परिवार दिल से सैल्यूट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *