D.J.S News Dehradun : कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने विभिन्न मु्द्दों को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा प्रीतम सिंह ने सबसे पहले राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जिसमें उन्होने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के राज में अपराधी बेखौफ हैं आए दिन कई घटनाएं घटित हो रही है इस दौरान प्रीतम सिंह टिहरी जिले में दलित जितेंद्र दास की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले पर भी राज्य सरकार को घेरा……..वहीं किसानों को लेकर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने की बात कहती है लेकिन गन्ना किसानों का बकाया भूगतान अबतक नहीं किया गया…..गेंहूं का समर्थन मूल्य न्यूनतम स्तर पर है……इस दौरान उन्होने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि सरकार ने प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए कोई तैयारी नहीं की है….वहीं 108 के पूर्व कर्मचारियों के बेरोजगार होने पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सत्ता में आने के बाद युवाओं को बेरोजगार कर दिया