D.J.S News Dehradun : दून संस्कृति के सदस्यों द्वारा आज तीज का त्यौहार बढ़ी धूम धाम से मनाया गया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रमा गोयल ने बताया हमारा मुख्य उद्देश्य सीमा पर तैनात जवानों को शुभकामनाएं और राखी भेजना था। ताकि वो सीमा पर ही अपने हाथों में राखी बंधी देख घर की याद ना आ सके साथ ही साथ त्यौहार जैसा माहौल सीमा पर ही बनाया जा सके।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता भी रही। इसमें दो आयु वर्ग की सदस्यों ने भाग लिया पहली आयु वर्ग 45 वर्ष से ऊपर व दूसरा वर्ग 45 वर्ष से कम आयु की सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की मुख्य जज के रूप में श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती ज्योति गुलाटी व श्रीमती नूरपुर गुप्ता रही।
श्रीमति रमा गोयल ने ये भी बताया कि दून संस्कृति स्वास्थ्य व मनोरंजन के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हुई है। तथा समाज के विकास के अनेकों काम कर रही। जिसमे हिंसा की पीडित बालिकाओ व महिलाओं का पुनर्वास , दिव्यांगों के लिए भी कार्य करती है। आज के कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया।