देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ घंटा घर पर गोष्ठी कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य व इस दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। गोष्ठि के दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों द्वारा सूचित किया गया कि प्रोजेक्ट के तहत चकराता रोड घंटाघर से किशन नगर चौक तक, ई0सी0 रोड पर बहल चौक से आराघर चौक तक, राजपुर रोड पर घंटाघर से दिलाराम चौक तक तथा हरिद्वार रोड पर प्रिंस चौक से आराघर चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है, जिसमें आज रात्रि से सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिस पर उक्त सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन में आने वाली दिक्कतों के संबंध में गोष्ठि के दौरान चर्चा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण के कार्य को कम से कम समय में पूर्ण करने तथा पुलिस अधीक्षक यातायात को सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान आवश्यक यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उक्त गोष्ठी के दौरान श्रीमती श्वेता चौबे (पुलिस अधीक्षक नगर), श्री प्रकाश चंद्र (पुलिस अधीक्षक यातायात), श्री अशोक नेगी। ( ए0जी0एम0, डी0एस0सी0एल0), श्री अशोक कुमार, (प्रोजेक्ट मैनेजर, डी0एस0सी0एल0) व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Posts

March 6, 2025
0
दून पुस्तकालय में समग्र विकास हेतु युवा संवाद सत्र का आयोजन


January 30, 2025
0