देवभूमि में नहीं थम रहा महिलाओं पर अत्याचार नैतिक शिक्षा की है कहीं ना कहीं कमी : मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ
देहरादून : मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ उत्तराखंड इकाई द्वारा टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक में 6 वर्षीय बालिका के साथ बुजुर्ग द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना की निंदा की गई। महासंघ के प्रदेश संगठन सचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृह सचिव व जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन प्रेषित कर बालिका को उचित चिकित्सा सुविधा एवं आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। साथ ही दोषी को सजा एवं बच्ची को न्याय की मांग की है। प्रदेश में अनुसूचित जाति पर हमला व महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए इसको कहीं ना कहीं शिक्षा व नैतिक शिक्षा की कमी बताया है । जहां एक और कोरोना महामारी से सभी परेशान हैं वहां पर ऐसी घटनाओं का होना मानवता को कलंकित करना है। महासंघ के द्वारा एससी एसटी एक्ट के साथ ही पोक्सो एक्ट में कार्यवाही की मांग की गई है।