देहरादून : चम्पावत कोरोना के कहर को देखते हुए देवीधुरा के वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल (पाषाण युद्ध) मेले को इस साल अब पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है।
मंदिर समिति और जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब बग्वाल के दिन मंदिर में केवल पूजा-अर्चना ही होगी। सिर्फ मंदिर समिति को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों और चार खाम के मुखियाओं ने गुरुवार को चम्पावत पूल्ड आवास स्थित कैंप कार्यालय में डीएम एसएन पांडेय समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में तय हुआ कि वाराही धाम में सांकेतिक बग्वाल भी नहीं होगी। रक्षाबंधन पर मंदिर समिति और चार खाम से जुड़े लोग केवल पूजा अर्चना करेंगे।
बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम शिप्रा जोशी, जिपं के एएमए राजेश कुमार, मंदिर समिति अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी चारों खामों के मुखिया आदि रहे।