देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : तीन माह के इंतजार के बाद आज (शनिवार) देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। शुक्रवार को एडीआरएम के नेतृत्व में मुरादाबाद से निरीक्षण करने पहुंची इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन और ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त पाया। इस पर रेलवे मुख्यालय से ट्रेनों की आवाजाही को हरी झंडी मिल गई। देहरादून रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य पिछले 10 नवंबर से चल रहा था। सात फरवरी कार्य की डेडलाइन तय की थी। इस बीच स्टेशन पर पांच नंबर और तीन नंबर दो नए प्लेटफार्म बनाए गए। नए तीन नंबर प्लेटफार्म के लिए पुल का निर्माण, शेड बदलने, नए वाटर सिस्टम लगाने और साज सज्जा आदि के कार्य भी किए गए।
शुक्रवार को मुरादाबाद रेल मंडल से एडीआरएम (इन्फ्रा) एनएन सिंह के साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिग्नल आदि से जुड़े इंजीनियरों की टीम सड़क मार्ग से देहरादून पहुंची। उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्टेशन के अलावा ट्रैक, सिग्नल और पावर केबिन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर, स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।