देहरादून मे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का शुभारंभ

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जो कि एक राष्ट्रीय संस्था है और देश भर मे इसकी 400 शाखाएं 20 प्रान्तों मे कार्य कर रही है। आज देहरादून शाखा का शुभारंभ किया गया। श्रीमती रमा गोयल, विख्यात समाजसेवी इसकी अध्यक्ष चुनी गई। श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल सचिव और श्रीमती वर्षा गोयल कोषाध्यक्ष चुनी गई।16 आजीवन सदस्यों मीनाक्षी हवेलिया, सरिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रचना शर्मा, रीना गर्ग, मिथलेश गोयल, सुमन नागलिया, कुमकुम अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, सीमा राजवंशी, प्रीति गुप्ता और उषा नागलिया ने शपथ के साथ सदस्यता ग्रहण की।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी समाज की संस्कृति एवम परम्पराओ को जीवन्त करना है। जैसा कि सभी जानते हैं मारवाड़ी समाज मे समाजसेवा की एक उत्कृष्ट परम्परा है।
संस्था की नवनिर्वाचित अध्यक्षा ने बताया कि देहरादून शाखा इस परोपकार की परंपरा मे नेत्रदान, देहदान, अंगदान, रक्तदान को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही इस सम्मेलन के उद्देश्यों मे महिला सशक्तिकरण, जनजागरण, बालविकास ओर पर्यावरण सुरक्षा भी शामिल है। इसके साथ साथ मारवाड़ी कलाओं व खानपान को भी बढ़ावा देगे।
श्रीमती चंदा संतुका, जोन प्रमुख ओड़िसा प्रदेश ने विशेष रूप से देहरादून पधारकर सदस्यों को शपथ दिलाई।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती उषा किरण टिबड़ेवाल ने देहरादून शाखा की शुरुआत पर सदस्यों का स्वागत किया और बधाई दी।
श्रीमती रमा गोयल जी को देहरादून की शाखा अध्यक्ष के साथ साथ उत्तराखंड प्रान्त की संयोजिका नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *